Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeअपना जौनपुर20दिसंबर को मेगा डिजिटाइजेशन-डे : डीएम

20दिसंबर को मेगा डिजिटाइजेशन-डे : डीएम

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में राजनैतिक दल के जिलाध्यक्ष/प्रतिनिधिगण के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में सभी विधानसभा में बूथों पर बीएलए-बीएलओ की बैठक आयोजित की जा रही है तथा एएसडी की लिस्ट बीएलओ को उपलब्ध भी कराई जा रही है। इसके साथ ही उनसे फीडबैक भी लिया जा रहा है तथा जो अभी भी विसंगतिया प्राप्त हो रही है, उसका निस्तारण भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शनिवार 20दिसंबर को मेगा डिजिटाइजेशन डे के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें बीएलओ-बीएलए की बैठक कराते हुए एएसडी की लिस्ट उपलब्ध कराई जाएगी, और इस पर फीडबैक लिया जाएगा। प्राप्त विसंगतियों का सत्यापन कराया जाएगा। जिससे मतदाता सूची को अद्यतन कराया जा सके। इस कार्य में राजनैतिक दल से सहयोग की अपील भी की। इसके साथ ही मैपिंग के कार्य में भी सहयोग करने की अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे फॉर्म 6 भरकर बीएलओ को उपलब्ध करा दे, फार्म 6के साथ घोषणा पत्र की प्रति भी लगानी होगी। फॉर्म 6भरने हेतु ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या, बी.एस.पी.जिलाध्यक्ष संग्राम भारती, बीजेपी से स्कंद कुमार पटेल, पियूष गुप्ता, सुदर्शन सिंह विजय कुमार पटेल, सपा से हीरालाल विश्वकर्मा, बीएसपी से चंद्रेश भारती, विनय राव, कांग्रेस से मो.आरिफ खान, शाहनवाज, अली अंसारी, मोहम्मद ताहिर अपना दल एस से जयप्रकाश पटेल, सीपीएम से के.एस.रघुवंशी, आप से रामरतन विश्वकर्मा सहित अन्य प्रतिनिधिगण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share Now...