Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

24 घंटे बाद मिला युवक व युवती का शव

जौनपुर। सोमवार की शाम नाले नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर नाले में बहे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, नगर पालिका,...
Homeमनोरंजन2024 power list में टॉप पर हैं Shahrukh and Deepika

2024 power list में टॉप पर हैं Shahrukh and Deepika

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मौजूद सबसे बड़े सुपरस्टार के रूप में माना जाता है। उन्होंने अपना एक नाम बनाया है और एक मजबूत विरासत का निर्माण किया है। अपनी फ़िल्मों पठान और जवान के साथ, उन्होंने साल की कुछ सबसे बड़ी हिट फ़िल्मों में काम किया है, जिससे इंडस्ट्री में उनकी जगह मज़बूत हुई है। वहीं, दीपिका ने कल्कि 2898AD के साथ भी बड़ा इंपैक्ट डाला हैं, और इस तरह से उन्होंने लगातार हिट फ़िल्में दी हैं। हाल ही में, उन्हें एक मैगजीन की 2024हाई एंड माइटी पावर लिस्ट में शामिल किया गया है। ये अलग-अलग क्षेत्रों के सबसे प्रभावशाली लोगों को दिखाता है, खास तौर पर एंटरटेनमेंट की दुनिया में। ऐसे में इस लिस्ट ने उनका स्थान तीसरा है, जबकि पहले स्थान पर शाहरुख खान और दूसरे स्थान पर एस.एस. राजामौली ने अपनी जगह बनाई है। ये दीपिका के ग्लोबल आइकॉन के रूप में पहचान और एंटरटेनमेंट की दुनिया में उनके प्रभाव को दिखाता है। उन्हें ‘लेडी विद द मिडास टच’ का टाइटल दिया गया है, जो उनके शानदार करियर के लिए बिल्कुल सही है। बता दें कि दीपिका की आखिरी चार फिल्मों ने मिलकर 3,600 करोड़ रुपये की ग्लोबल कमाई की हैं। वहीं, दीपिका को ‘लेडी विद द मिडास टच’ का टाइटल दिया गया है, क्योंकि वह बड़े पर्दे पर काम करने वाली एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। चाहे वह भ्Rइ की जासूसी फिल्म पठान, हवाई एक्शन ड्रामा फाइटर, या डायस्टोपियन साइंस-फिक्शन गाथा कल्कि 2898 AD हो, पादुकोण की फिल्में हमेशा बड़ी, बोल्ड और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। उनकी पिछली चार फिल्मों ने मिलकर ग्लोबल लेवल पर 3,600 करोड़ रुपये की कमाई की है। दीपिका एक ग्लोबल स्टार हैं। उन्होंने ने 2023 में ऑस्कर और 2024 में बाफ्टा में अपनी प्रस्तुति दी, जिसके बाद उन्होंने कतर में फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण भी किया। इन सब के साथ मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए उन्हें ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर सम्मानित होने का गौरव भी हासिल हुआ है। दीपिका खुद में एक ब्रांड हैं, वह लुई वुइटन संग 14ब्रांडों को एंडोस करती है। दीपिका ने इस ग्लोबल लक्जरी ब्रांड द्वारा साइन की जाने वाली पहली इंडियन हैं, जिस हासिल कर के उन्होंने इतिहास रच दिया है।

Share Now...