वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित समय अंतराल के बाद सभी ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते हैं. इतना ही नहीं ज्योतिष गणना की माने तो जब कोई ग्रह उदित होता है, वक्री होता है, गोचर करता है अथवा अस्त होता है तो उसका प्रभाव संपूर्ण जगत सहित सभी 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह को न्याय, कर्म फल का दाता ग्रह माना जाता है. शनि देव जातकों को उसके कर्म के हिसाब से फल देते हैं. शनि 2025 तक कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे लेकिन 2024 में उनकी स्थिति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम के अनुसार शनि देव वर्तमान समय में कुंभ राशि में विराजमान है और 2025 तक शनि देव कुंभ राशि में रहेंगे. लेकिन साल 2024 में उनकी स्थिति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. जिसमें 11 फरवरी से लेकर 18 मार्च तक शनि देव अस्त रहेंगे तो दूसरी तरफ 18 मार्च को शनि देव उदित होंगे. इसके अलावा 29 जून से 15 नवंबर तक शनि वक्री रहेंगे. ऐसी स्थिति में शनि के इस तरह की स्थिति परिवर्तन करने से सभी 12 राशि के जातकों पर इसका प्रभाव पड़ेगा लेकिन 3 राशि ऐसी हैं जिनका भाग्य बदलने वाला है.
मेष राशि : मेष राशि के जातकों के व्यापार में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य संबंधित तमाम परेशानियां दूर होगी. आय के नए स्रोत बनेंगे, शनि देव की स्थिति बदलने से मेष राशि के जातक को दिन दूना रात चौगुन मुनाफा होगा. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी, पार्टनर का साथ मिलेगा, अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों को नौकरी में अच्छे अवसर मिलेंगे. विदेश जाने का मौका मिलेगा, परिवार के लिए समय निकालने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू में सफलता मिलने के अवसर बनेंगे.
मिथुन राशि: मिथुन राशि की जातकों को करियर में तरक्की होगी, मान सम्मान में वृद्धि होगी. लंबी यात्रा पर जाने का नया अवसर प्राप्त होगा. शुभ कार्य में पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं, परिवार में स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी.