- खण्ड शिक्षा अधिकारी ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई
जौनपुर। शिक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले एक अवैध विद्यालय पर प्रशासन का डंडा चला। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल के मार्गदर्शन में खण्ड शिक्षा अधिकारी करंजाकला श्रवण कुमार यादव ने सोमवार को न्याय पंचायत मलहनी के ग्राम पंचायत जेठपुरा में छापेमारी कर कक्षा 1 से 5तक चल रहे बिना मान्यता के विद्यालय को तत्काल सील कर दिया। इस अवैध संस्थान में करीब 200 बच्चे अध्ययनरत थे। मौके पर ही खंड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर कक्षाओं का संचालन रुकवाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इन मासूम बच्चों के भविष्य के साथ गंभीर खिलवाड़ भी है। उन्होने साफ चेतावनी दी कि जिले में किसी भी अवैध विद्यालय को बख्शा नहीं जाएगा। यदि कोई संस्था शिक्षा विभाग की मान्यता शर्तों का उल्लंघन करती पाई गई, तो उसके विरुद्ध भी इसी तरह कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों को केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ही दाखिला दिलाएं, ताकि उनके भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सके।