Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित मार्गो पर सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा की और पिछले बैठक...
Homeअपना जौनपुर2 महीने से पूरे गाँव से विद्युत गायब, शिकायतों पर भी कोई...

2 महीने से पूरे गाँव से विद्युत गायब, शिकायतों पर भी कोई हल नहीं

  • आक्रोशित हलकान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

केराकत। केराकत के नदौली डेढुवाना ग्राम निवासी वनवासी बस्ती में बीते 2माह से विद्युत गायब है। शिकायतों की झड़ी लगाने के बाद भी विद्युत विभाग व उनके अधिकारियों के कान पर जूँ ना रेंगी तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन कर अपनी शिकायत लिखित में दर्ज कराई। आगे मामले के निस्तारण के बाद ही मामला शांत हुआ। मिली जानकारी के अनुसार डेढुवाना (नदौली) विनोद बनवासी पुत्र लखन्दर बनवासी ने उपजिलाधिकारी को अपने नाम से शिकायती पत्र सौंपा जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि गांव का ट्रान्सफार्मर जल गया है। जिसके कारण गांव में बिजली लगभग 2माह से नहीं आ रहा है। जिससे ग्रामीण काफी परेशान है। इसकी सूचना भुक्तभोगियों ने बिजली विभाग व ऑन लाइन पोर्टल पर भी दिया गया था। परन्तु तक समस्या का निस्तारण नहीं हो सका। ग्रामीण काफी परेशान है। जिसके कारण रात्रि में जहरीले जानवर जैसे साफ, गोजर आदि निकलते रहते हैं। क्षेत्र में का$फी भय का माहौल है। बिजली न होने के कारण ग्रामके परिवार के लोग जमींन और बाहर ही बरामदे में सोते हैं। जिससे खतरा और बढ़ गया है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से आग्रह किया की बिजली विभाग को आदेशित कर नया ट्रान्सफर लगवाया जाए ताकि ग्रामीण परिवार के जान माल की सुरक्षा हो सके। पत्रक देने जितेंद्र, राकेश, संतलाल, दुर्गेश, प्रकाश अर्जुन, दौलती, उर्मिला, सुमन, किरण, प्रेमा, उषा, शांति, गुड्डी, मंजू, सुनीता सहित आदि उपस्थित रहें।

Share Now...