Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeखेल2 मैचों में सीरीज खत्म! युवाओं से ऑस्ट्रेलिया पस्त

2 मैचों में सीरीज खत्म! युवाओं से ऑस्ट्रेलिया पस्त

नई दिल्ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2 मुकाबले में ही खत्म कर दिया है. तीसरे मुकाबले का सीरीज की हार या जीत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम आखिरी मैच में क्लीन स्वीप से बचने की कोशिश में उतरेगी. चयनकर्ताओं ने पहले दो मैच से सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखा था. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी पर अब सवाल उठ रहे हैं. सीरीज खत्म होने के बाद क्या कोच राहुल द्रविड़ इन दोनों को मैच में उतारेंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम ने भारत में अगले महीने होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले धमाकेदार फॉर्म हासिल कर लिया है. एशिया कप में तमाम टीमों को धूल चटाते हुए ट्रॉफी जीती. अब ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार दो मैच हराकर पस्त कर दिया. कमाल की बात यह कि इन दोनों ही मुकाबलों के लिए चयनकर्ताओँ ने सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया था. हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव भी इस वनडे टीम में शामिल नहीं थे. इन सभी के बिना ही केएल राहुल की कप्तानी में टीम ने जीत का परचम लहराया.

रोहित और विराट तीसरे वनडे में खेलेंगे या नहीं
चयनकर्ताओं ने विश्व कप को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया था. कोच राहुल द्रविड़ ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले इस बारे में मीडिया को जानकारी दी थी. तीसरे मैच में वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्टिस के लिहाज से रोहित शर्मा और विराट कोहली को उतारने की योजना था. सवाल यह उठता है कि सीरीज का नतीजा दो मैच के बाद ही आने से क्या इन दोनों की वापसी पर फर्क पड़ेगा.

रोहित और विराट की वापसी से कौन होगा बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में वापसी करते हैं तो कौन बाहर होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच में ओपनिंग करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को चीन के एशियन गेम्स में भारतीय टीम की कप्तानी करनी है. वो दूसरा मुकाबला खेलने के बाद टीम का हिस्सा नहीं होंगे. रोहित शर्मा एक बार फिर शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे. विराट कोहली के लिए ईशान किशन को ही जगह बनानी होगी. सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर गजब फॉर्म में हैं. उनको तीसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है.

Share Now...