Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुर1912 बूथों पर पिलायी जा रही पोलियो वैक्सीन की खुराक

1912 बूथों पर पिलायी जा रही पोलियो वैक्सीन की खुराक

जौनपुर धारा, जौनपुर। जनपद में 10 से 18 दिसम्बर 2023 तक भारत व प्रदेश सरकार द्वारा सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान पूर्व चक्रो की भाँति चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त अभियान में 0-5 वर्ष के बच्चों का लक्ष्य 633790 रखा गया है, 10 दिसम्बर को प्रातः 9.00 बजे बूथ दिवस अपराह्न 4.00 बजे तक चलाया गया। जनपद में कुल 1912 बूथों की स्थापना की गयी है तथा 3824 बूथ वैक्सीनेटर लगाये गये है। 1235 टीमों, 108 ट्रांजिट टीम व 52 मोबाइल टीम द्वारा कुल 744397 घरों को आच्छादित कर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलायी जायेगी। 10 दिसम्बर को राजकीय लीलावती महिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित पोलियो बूथ का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कर कमलों द्वारा 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिला कर किया गया। बूथ पर सीएमओ डा.लक्ष्मी सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.नरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राजीव कुमार, डा.प्रभात कुमार तथा डॉ.संदीप सिंह, डॉ.अभिजीत जोश, एस.एम.ओ., डब्लू.एच.ओ. एवं गुरूदीप, डीएमसी यूनिसेफ आदि उपस्थित रहें।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि जनपद में बने सभी बूथों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनें 0-5वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायें एवं छूटे हुये बच्चों को 11 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक घर-घर की कार्यवाही में पोलियो की दवा पिलाकर जनपद को पोलियो मुक्त रखनें मे सहयोग प्रदान करें।

Share Now...