Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeमनोरंजन16 साल बाद बदल गया माधुरी की बेटी 'राधा' का लुक

16 साल बाद बदल गया माधुरी की बेटी ‘राधा’ का लुक

माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘आजा नचले’ लोगों को खूब पसंद आई थी। इस मूवी से माधुरी दीक्षित ने काफी सालों बाद फिल्मों में कमबैक किया था। साल 2007 में आई इस म्यूजिकल ड्रामा फिल्म से दर्शकों को उम्मीदें तो बहुत थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म खासा कमाल नहीं कर पाई थी। हालांकि माधुरी दीक्षित की एक्टिंग को लोगों ने सराहा खूब था। फिल्म में माधुरी दीक्षित की बेटी के रोल में दलाई को देखा गया था। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित की बेटी राधा के रोल में नजर आई थीं। फिल्म में दलाई ने अपनी फॉरेन एक्सेंट वाली हिंदी से लोगों का दिल जीत लिया था। सालों बाद अब दलाई की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें, आजा नचले में माधुरी दीक्षित की बेटी राधा यानी दलाई सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। यहां वे अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए देखी जाती हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें दलाई की वायरल हो रही हैं। उनकी जो पहली फोटो सामने आई है, उसे उन्होंने कुछ महीनों पहले शेयर किया था। इस तस्वीर में वे ट्रायल रूम में मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही है। वहीं राधा की जो दूसरी तस्वीर सामने आई है, उसमें वे पर्पल कलर की आउटफिट में पोज दे रही हैं। दलाई की ये दोनों ही तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन इन्हें देखने के बाद लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे कि वे ही ‘आजा नचले’ की चाइल्ड आर्टिस्ट हैं।

Share Now...