Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeमनोरंजन16 बरस की तस्वीर के बाद सामंथा की 10वीं की मार्कशीट वायरल

16 बरस की तस्वीर के बाद सामंथा की 10वीं की मार्कशीट वायरल

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रुथ प्रभु अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। चाहे फिर वह उनकी फिल्मों के कारण हो या फिर उनके लुक्स की वजह से। हालांकि, पिछले काफी दिनों से सामंथा अपनी आगामी वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वरुण धवन के साथ एक्शन सीरीज की शूटिंग में व्यस्त सामंथा आज जिस वजह से लाइमलाइट में हैं वह सभी को उनके स्कूल के दिनों की याद दिला देगा। बीते दिन मॉडलिंग के दिनों की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर सामंथा की मार्कशीट की तस्वीर वायरल हो रही है, जिस पर अभिनेत्री के भी रिएक्शन दिया है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु का हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना 10वीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड लीक होने के बाद सुर्खियां बटोर रही हैं। अपने अभिनय कौशल के लिए हमेशा सराही जाने वाली अभिनेत्री के इस वायरल रिपोर्ट कार्ड को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह अपने स्कूल वâे दिनों में एक शानदार छात्रा थीं। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या है रिपोर्ट कार्ड सच में सामंथा का है या फिर फोटोशॉप ने फिर किया कोई हसीं सितम? चलिए देखते हैं कि आखिर सामंथा ने इस वायरल रिपोर्ट कार्ड पर क्या रिएक्ट किया है। हाल ही में किए गए एक ट्वीट में सामंथा ने अपने रिपोर्ट कार्ड की वायरल तस्वीर शेयर की, जिससे साफ पता चलता है कि वह एक बेहतरीन छात्रा थीं। इस रिपोर्ट कार्ड के मुताबिक सामंथा को सभी सबजेक्ट्स में 80 से ज्यादा नंबर मिले थे। इतना ही गणित में सामंथा ने 100 में से 100 नंबर प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही रिपोर्ट कार्ड पर अभिनेत्री के शिक्षक द्वारा उनके लिए किया गया कमेंट भी बेहतरीन था। शिक्षक ने लिखा था, ‘सामंथा ने बहुत अच्छा किया है। वह स्कूल के लिए एक एसेट थीं।’ इसे साझा करते हुए सामंथा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘हा हा यह फिर से वायरल हो गया..।’ इसका मतलब साफ है कि यह सामंथा की ही मार्कशीट है। लीक हुए रिपोर्ट कार्ड ने न केवल उनके प्रशंसकों को चौंका दिया है, बल्कि फैंस को अभिनेत्री के मार्क्स ने भी हैरान कर दिया है। सामंथा के इस ट्वीट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। कमेंट बॉक्स में फैंस अभिनेत्री की पढ़ाई-लिखाई में हासिल की गईं उपलब्धियों के साथ-साथ उनके अभिनय कौशल की भी प्रशंसा कर रहे हैं। इस रिपोर्ट कार्ड को सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले प्रशंसक ने सामंथा को उनके जीवन के सभी पहलुओं में टॉपर कहकर उनकी प्रशंसा की है। उसके मुताबिक, चाहे वह एक छात्रा हों, बेटी हों, अभिनेत्री हों, पत्नी हों, बहू हों या मां हों, सामंथा हर चीज में परफेक्ट हैं। सामंथा ने अपने अभिनय कौशल से लाखों दिल जीते हैं और यह रिपोर्ट कार्ड साबित करता है कि वह ब्यूटी विद ब्रेन हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा को हाल ही में फिल्म ‘शाकुंतलम’ में देखा गया था, जो अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही है। अभिनेत्री को अगली बार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘कुशी’ में देखा जाएगा, जो एक सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वह विजय देवरकोंडा के साथ नजर आएंगी। इसके साथ ही वह वरुण धवन के साथ ‘सिटाडेल’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं।

Share Now...