जौनपुर। शाहगंज राजकीय आईटीआई परिसर के सभागार में 14 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 245बेरोजगारों ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार में 104 सफल प्रतियोगियों का चयन मौके पर उपस्थित कंपनियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि खुटहन ब्लॉक के सम्मानित ब्लॉक प्रमुख बृजेश कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है, ऐसे में जिलास्तर पर आयोजित रोजगार मेला के द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन मनीष पाल ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, कौशल विकास मिशन, आईटीआई एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के सयुक्त तत्वाधान में लगे नि:शुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया गया। शाहगंज राजकीय आईटीआई परिसर जौनपुर में आयोजित रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की 16 कंपनियों ने साक्षात्कार करके 105 अभ्यर्थियों का चयन किया।
― Advertisement ―
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार और बाइक की भिड़ंत में गई जान
आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास पर कार और बाइक की टक्कर में 52वर्षीय व्यापारी की मौत हो गई। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुडियार गांव...
16 कंपनियों ने 105 अभ्यर्थियों का किया चयन

Previous article