लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 15 छात्र-छात्राओं को गुरुवार को नौकरी मिली. देश की कई जानी-मानी कंपनियों ने छात्र-छात्राओं का चयन अपने यहां किया. खास बात यह है कि इन सभी छात्र-छात्राओं का सालाना पैकेज चार लाख रुपये से ज्यादा है. इन कंपनियों ने ऑनलाइन इन छात्र-छात्राओं के कई राउंड इंटरव्यू किए थे, जिसमें इनको चुना गया है.
कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय के निर्देशन में विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से एप्टेक एजुकेशन टेक्नोलॉजी ने कैंपस प्लेसमेंट रखा था, जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज के बीटेक और एमबीए छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी ने परिणाम जारी किया. इस कैंपस प्लेसमेंट में 12 छात्रों का चयन सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर 4 लाख 12 हजार रुपये सालाना के पैकेज पर हुआ है. इसी तरह दूसरे छात्र छात्राओं का भी चयन चार लाख रुपये पर हुआ है. एकेटीयू के प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज प्रोफेसर अरुणिमा वर्मा ने बताया कि दो महीने के दौरान करीब 200 छात्र-छात्राओं को नौकरी मिली है. बताया कि इन सभी छात्र-छात्राओं का सालाना पैकेज साढ़े पांच लाख रुपये से भी ज्यादा रहा. एकेटीयू की ओर से लगातार छात्र-छात्राओं को नौकरी मिल रही है. यहां से छात्र-छात्राएं नौकरी पाकर बेहद खुश हैं. आगे बताया कि एकेटीयू में फिर से जल्द ही कई दूसरी देश की जानी-मानी कंपनियां आएंगी और यहां के छात्र छात्राओं को इससे भी बड़े पैकेज पर अपने यहां नौकरी देंगी. लगातार एकेटीयू में छात्र छात्राओं को प्लेसमेंट देने का दौर चल रहा है, जिसके तहत प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को अच्छी कंपनियों में अच्छे सालाना पैकेज पर नौकरियां मिल रही है. इससे दूसरे छात्र-छात्राओं को भी प्रोत्साहन मिल रहा है.