Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुर15जुलाई को कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन करेंगे आक्रोशित पेंशनर्स

15जुलाई को कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन करेंगे आक्रोशित पेंशनर्स

जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय पर जनपद अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए सीबी सिंह ने पेंशनर्स के मांगो के सम्बन्ध मे सदस्यो को अवगत कराते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित वित्त विधेयक 2025से पेंशनर्स हितों पर होने वाले नुकसान के क्रम मे केंद्र एवं प्रदेश सरकार को पूर्व मे प्रेषित ज्ञापन पर अभी तक सम्यक कार्यवाही नही की गयी। जिसके विरोध मे प्रदेश संगठन  के घोषित कार्यक्रम के अनुसार १5जुलाई को पेंशनर्स धरना-प्रदर्शन कर मांगो से सम्बन्धित अनुस्मारक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधान मन्त्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेजते हुए शीध्र पूरी करने की मांग करेगे। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक राकेशकुमार श्रीवास्तव ने सरकार से आठवे वेतन आयोग के गठन से सम्बन्धित भारत सरकार का राजपत्र पेंशनर्स के टर्मस रिफरेन्स का उल्लेख करते हुए शीध्र जारी करने की मांग किया, जिससे पेंशनर्स मे फाइनेंशियल बिल 2025 से उत्पन्न शंका दूर हो सके। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने संगठन के पूर्व  प्रेषित मांग पत्र की समस्याओ के शीघ्र निस्तारण की मांग करते हुए पेंशनर्स के पेंशन राहत को महगाई भत्ता के साथ घोषित करने, पेंशन राशिकरण की वसूली पन्द्रह वर्ष से कम करके दस वर्ष करने, कार्यरत कर्मचारी अधिकारी के लिए लागू नयी पेंशन व्यवस्था समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की मांग करते हुए, आक्रोशित पेंशनर्स पन्द्रह जुलाई के धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में राजबली यादव, राजाश्रय रजक, डीके सिंह, वी.वी.सिंह, ओंकार मिश्र, कंचन सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी, ई.पी.के सिह राजपति विर्श्वकर्मा, राम प्रताप यादव, के.पी.सोनकर, चन्द्र शेखर सिंह, रमेश, शम्भूनाथ यादव, नन्दलाल सरोज आदि उपस्थित रहें।  बैठक का संचालन जिला मंत्री कृपाशंकर उपाध्याय ने किया।

Share Now...