जौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को मल्हनी खुटहन मार्ग पर लाल दरवाजा जौनपुर चुंगी से लुंबिनी दुद्धी मार्ग के किलोमीटर 235 तक लगभग 4.700 किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया। इस मार्ग की कुल लागत रु.1360.09 लाख है।
राज्यमंत्री ने कहा कि इस मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण हो जाने से आवागमन में सुगमता होगी, यह मार्ग करंजाकला ब्लॉक तक बनेगी, यह मार्ग दो प्रमुख मार्ग को जोड़ेगी, जौनपुर-खुटहन मार्ग से जौनपुर-शाहगंज मार्ग तक, जिससे क्षेत्र वासियों को आवागमन में लाभ मिलेगा, और प्यारेपुर पास गोमती नदी पर बन पुल मई 2025तक बन जाने की संभावना है। उक्त अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोरमा मौर्या, राजकेसर पाल, डा.रामसूरत मौर्या, कमलेश निषाद, सारिका सोनी, विकास शर्मा, अमित श्रीवास्तव, अजय सिंह, धर्मेन्द्र मिश्रा, रविन्द्र सिंह राजू दादा, प्रशांत सिंह, राजेश मौर्य, इंद्रराज पाल, मनीष श्रीवास्तव व संजय पाठक, सचिन पांडेय अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।