सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भर सकते हैं. इनमें से कुछ भर्तियों की खास बात ये है कि केवल 12वीं पास ही आवेदन के पात्र हैं. किस जॉब के लिए कैसे और कब तक आवेदन करना है, योग्यता क्या है, सेलेक्शन कैसे होगा ऐसे बहुत से सवालों के डिटेल्ड जवाब के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. शॉर्ट में जानकारी हम यहां दे रहे हैं.
बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने 12वीं पास के लिए 11098 पद पर भर्ती निकाली है. आवेदन चल रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 नवंबर 2023 है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, जिसके लिए आपको बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – bssc.bihar.gov.in. एज लिमिट 18 से 27 साल है. सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. बैंक ऑफ महाराष्ट्र में क्रेडिट ऑफिसर के पद पर वैकेंसी निकली हैं और आवेदन जारी हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 100 पद भरे जाएंगे. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए आपको बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bankofmaharashtra.in. इन पद के लिए ग्रेजुएशन पास अप्लाई कर सकते हैं. सेलेक्शन परीक्षा से होगा, शुल्क 1180 रुपये है. लास्ट डेट 6 नवंबर 2023 है.
असम पुलिस रिक्रूटमेंट 2023
असम पुलिस ने कुछ समय पहले सब-इंसपेक्टर, कॉन्सटेबल समेत तमाम पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन जारी हैं और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. ये भर्तियां स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड, असम ने निकाली हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट है 1 नवंबर 2023. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए slprbassam.in पर जाएं. यहीं से डिटेल भी पता कर सकते हैं.



