- ग्राम वासियों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने पकड़ा अजगर
सुजानगंज। स्थानीय क्षेत्र के बसरही ग्राम सभा के अंबाजी मंदिर से कुछ मीटर की दूरी पर 12फीट लम्बा अजगर के दिखाई देने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह एक खेत के मेड़ पर गुफा बनाकर रह रहा था। बुधवार को जब ग्रामीणों की नजर इस अजगर पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से अजगर का सफल रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद वन विभाग ने अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग के टीम की सराहना की।