Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeअपना जौनपुर12 लाख नकद और आभूषण से भरे बॉक्स ले गए चोर

12 लाख नकद और आभूषण से भरे बॉक्स ले गए चोर

वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के सरावा गांव में बीती रात चोरों ने दूध-छेना व्यवसाई के मकान में दो जगह सेंध मार कर एक बॉक्स में रखे 12लाख रुपये नकद सहित दूसरे बॉक्स में रखे आठ लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने घर से 500मीटर की दूरी पर दोनों बॉक्स तोड़कर फेंक दिए, जिसे पुलिस कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। सरावा गांव के शिवसागर पाल उर्फ बंटी गांव में रहकर दूध और छेना का व्यवसाय करते हैं। व्यवसाई शुक्रवार को अपने मकान के सामने लगे टीन शेड में पत्नी मंजू पाल के साथ सोए थे। बेटा विशाल और सनी एक कमरे में सो रहे थे। वहीं, बेटी गुड़िया, जो कक्षा 12की छात्रा है, रात 12:00तक पढ़ाई कर रही थी। उसी के कमरे में चोरों ने दो जगह सेंध फोड़ कर उसमें रखे दो बॉक्स को उठा ले गए। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब विशाल बहन गुड़िया को जगाने पहुंचा। गुड़िया ने दरवाजा खोला तो देखा कि उसके कमरे में दो जगह से दीवार तोड़ी गई है। इसकी सूचना शिवसागर पाल ने कपसेठी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित शिवसागर ने बताया कि एक बॉक्स में मकान बनवाने के लिए 12 लाख रुपये नकद और कुछ कपड़े रखे गए थे। दूसरे बॉक्स में सोने के चार कंगन, चार पीस चेन, दो जोड़ी झुमका, तीन पीस अंगूठी, एक हाफ करधनी तथा एक फूल करधनी, तीन पीस पैजनी रखी थी। आभूषण की कुल कीमत लगभग आठ लाख रुपये है।

Share Now...