Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमनोरंजन11 सालों से मेरे हसबैंड को टॉर्चर करता रहा नवाजुद्दीन

11 सालों से मेरे हसबैंड को टॉर्चर करता रहा नवाजुद्दीन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी लगातार पारिवारिक लड़ाई में फंसते चले रहे हैं। वाइफ के साथ लड़ाई के बीच अब भाई शमास के साथ नवाजुद्दी की भिड़ंत सोशल मीडिया पर नजर आ रही है जिसमें उन्होंने एक्टर पर उनके साथ मारपीट की आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है- मुझे नवाजुद्दीन के ख़िलाफ़ आवाज़ बहुत पहले उठानी चाहिए थी।नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस वक्त अपने पारिवारिक झगड़े की आग में इतनी बुरी तरह उलझे हैं कि इसकी आग की लपटें बाहर भी खूब आ रही हैं। नवाजुद्दीन और उनकी वाइफ आलिया सिद्दीकी के बीच की लड़ाई को किनारा लगा भी नहीं कि भाई शमास नवाब के साथ जंग शुरू हो चुका है। भाई के साथ नवाजुद्दीन की ये लड़ाई दिन-ब-दिन बदतर और बेहद गंदी होती जा रही है। पिछले दिनों नवाज ने अपने भाई पर मानहानि के लिए 100 करोड़ का केस भी दर्ज कराया था। इसके बाद शमास सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर नवाज के खिलाफ कई आरोप लगाए। अब नवाज के भाई शमास ने जो सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया वह दिल को दहलाने वाला है। शमास के अलावा उनकी वाइफ शीबा शमास सिद्दीकी ने भी ट्विटर पर नवाज के खिलाफ कई आरोपों के साथ कुछ ऐसी बातें कही हैं, जो झकझोर देने वाली हैं।स्टाफ को पीटता था और मुझे पिटवाता था, मेरी शूट पर सुपरवाइजिंग परोड्यूसर को भी 3-4 हज़ार लोगों के सामने पीटा था। जल्दी वीडियो सबके सामने होगा।’इसके अलावा एक ऑडियो भी शमास ने शेयर किया है, जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं- तू जहां खड़ा है न तेरी औकात नहीं थी यहां खड़ा होने की। इसपर शमास का जवाब भी सुनाई पड़ता है और कहते हैं- तुम्हारे से ज्यादा थी, तुम्हारे से ज्यादा इनकमटैक्स की फाइलें थीं। वह सरकारी आंकड़े का भी जिक्र कर रहे हैं। नवाज बीच में गालियों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। नवाज कहते हैं- तुम्हारे पे केस ठोकूंगा मैं 8 साल के। वह कहते हैं- आज ही जा छोड़ के। हालांकि इस वीडियो को शेयर करने के बाद शमास ने कैप्शन में ये भी बताया है कि ये ऑडियो और वीडियो क्लिप पुरानी है, इसलिए कन्फ्यूज न हों।शमास के इस वीडियो पर कुछ लोगों ने घर का मामला है और इसे घर में सुलझाने को कहा तो इसपर उन्होंने जवाब भी लिखा है। उन्होंने ट्विटर पर जवाब देते हुए कहा है- भाई अगर वो सुनता तो हमको सोशल मीडिया पर ना चिल्लाना पड़ता।शीबा शमास ने कहा- 11 सालों से मेरे हसबैंड को टॉर्चर करता रहाइस वीडियो के बाद शीबा शमास सिद्दीकी ने भी ट्वीट किया है और लिखा है, ’11 सालों से मेरे हसबैंड को टॉर्चर करता रहा और अब इनका करियर ख़त्म और बदनाम करने में लगा है। ध्यान रखना मेरे पति अब अकेले नहीं हैं जो तुम इनको अकेला समझकर मारते-पीटते और सताते हुए सालों साल ज़ुल्म करते रहे। इस ट्वीट में शीबा ने मुंबई पुलिस और मुंबई पुलिस कमिश्नर के अलावा गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया है।

Share Now...