Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeखेल10 साल में 4 फाइनल और 4 सेमीफाइनल हारी टीम इंडिया

10 साल में 4 फाइनल और 4 सेमीफाइनल हारी टीम इंडिया

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (11 जून) को खत्म हो गया है. दो साल लंबे चले WTC के इस दूसरे सीजन के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली. लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 209 रनों से जीत दर्ज की है.

इस हार के साथ ही एक बार फिर टीम इंडिया का ICC खिताब जीतने का सपना टूट गया है. भारतीय टीम का यह सपना पिछले 10 सालों से लगातार टूटता आ रहा है. इस दौरान आईसीसी के 10 टूर्नामेंट हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने एक बार ही जीत दर्ज की है. उसके बाद लगातार 9 आईसीसी टूर्नामेंट में हार झेलनी पड़ रही है. कभी भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारती है, तो कभी फाइनल में पहुंचकर निराश होती है. इस बार भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची थी. ऐसे में लग रहा था कि इस बार आईसीसी खिताब हाथ लग ही जाएगा, मगर एक बार फिर वही हुआ, जिसका डर था. भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम –  पहली पारी: 469, दूसरी पारी: 270/8 (घोषित)
भारतीय टीम –  पहली पारी: 296, दूसरी पारी: 234

आखिरी बार 2013 में जीता था ICC खिताब

भारतीय टीम ने आखिरी ICC खिताब 2013 में जीता था. तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. तब बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 5 रनों से जीत दर्ज कर चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी.

2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से भारतीय टीम ने अब तक 9 ICC टूर्नामेंट (WTC फाइनल 2023 समेत) खेले हैं. इन सभी 9 टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने 4 बार फाइनल और 4 बार सेमीफाइनल खेला है. जबकि एक बार 2021 टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही टीम बाहर हो गई थी.

पिछले 10 साल के 10 ICC टूर्नामेंट में भारत का हाल

2013 चैम्पियंस ट्रॉफी  – फाइनल में इंग्लैंड को हराया
2014 टी20 वर्ल्ड कप – फाइनल में श्रीलंका से हारे
2015 वनडे वर्ल्ड कप  – सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया
2016 टी20 वर्ल्ड कप  – सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हारे
2017 चैम्पियंस ट्रॉफी  – फाइनल में पाकिस्तान के हाथों शिकस्त मिली
2019 वनडे वर्ल्ड कप   –  सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारे
2021 टेस्ट चैम्पियनशिप – फाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया
2021 टी20 वर्ल्ड कप   – ग्रुप स्टेज से ही बाहर हुए
2022 टी20 वर्ल्ड कप   – सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारे
2023 टेस्ट चैम्पियनशिप – फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया

Share Now...