- अतिक्रमण हटवाने पहुँचे सीटी मजिस्ट्रेट ने मारा छापा
- फिल्मी अंदाज में दरवाजा तोड़ने का प्रयास करते नजर आये नगर मजिस्ट्रेट

जौनपुर धारा, जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के ओलन्दगंज स्थित एक होटल में चल रहें देह व्यापार पर स्थल पर अचानक सीटी मजिस्ट्रेट का छापा पड़ गया। छापेमारी के दौरान एक कमरे में तीन लड़कियां व अन्य कमरों में कुछ जोड़ों को बरामद किया गया। कोतवाली थाना क्षेत्र में देह व्यापार के अड्डे पर छापेमारी कर कुछ जोड़े व एक कमरे से तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये युवक युवतियों से पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों की माने तो होटल में देह व्यापार का गोरख धंधा काफी दिनों से चल रहा था।
सीटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को वे अतिक्रमण हटवा रहे थे इसी दौरान सूचना मिली कि होटल में बाहर से लड़कियों को लाकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। जानकारी होते ही साथ मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुँचा तो बात में सच्चाई दिखी। मैनेजर सहित सभी को गिरफ्तार कोतवाली लाया गया। दोषियों पर जाँच कर कार्यवाही की जायेगी। देह व्यापार के अड्डे पर हुई छापेमारी में 3 लड़कियां एक कमरे में तथा तीन कमरों में जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले।जहाँ कुल मिलाकर 6 लड़कियां व कुछ लड़को को पकड़ा गया है। उक्त स्थान पर निरोध बिखरे व खुले पाये गये। उक्त स्थान पर एक कम उम्र की लड़की भी पायी गयी है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। इस दौरान सीटी मजिस्ट्रेट द्वारा कमरे का दरवाजा खोलवाने का प्रयास करते हुए फिल्मी अंदाज में दरवाजा तोड़ने/खोलवाने का सफल प्रयास किया। जिसके उपरान्त नगर मजिस्ट्रेट हाेटल को सील करते हुए सभी को कोतवाली ले आये।
