Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरहुसैनी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने बड़ी संख्या में किया रक्दान

हुसैनी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने बड़ी संख्या में किया रक्दान

जौनपुर। हज़रत इमाम हसन अस्करी अलैहिस्सलाम की विलादत पर हुसैनी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में बुधवार को जि़ला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर धर्मगुरु मौलाना स$फदर हुसैन ज़ैदी एवं जि़ला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सै$फ खान मौजूद रहे, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। धर्मगुरु मौलाना स$फदर हुसैन ज़ैदी ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि एक यूनिट रक्त चार लोगों की जान बचाता है और यह सबसे बड़ा दान है। रक्तदान से आप किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। रक्त की कमी से होने वाली मौतों को रोकने में रक्तदान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। डॉ.सै$फ खान ने लोगो को जागरूक करते हुए कहाकि स्वैक्षिक रक्तदान के दौरान आपकी स्वास्थ्य जांच की जाती है, जिससे आपको अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिलती है। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से आपके शरीर में रक्त कोशिकाओं का पुनर्निर्माण होता है, जिससे आपका शरीर स्वस्थ रहता है। हुसैनी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सैय्यद हसन मेंहदी ने कहाकि रक्तदान एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिससे आप किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। इसलिए, स्वैक्षिक रक्तदान को बढ़ावा देना और लोगों को इसके बारे में जागरूक करना आवश्यक है। इस मौके पर हुसैनी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के महासचिव पत्रकार आरि$फ हुसैनी, उपाध्यक्ष सैय्यद मुशरान जाफरी, सैय्यद शहनशाह हैदर, सैय्यद मोहम्मद अब्बास समर, सादि$क रिज़वी, अम्बर अब्बास खान, नौशाद, संजय, जावेद आदि के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।

Share Now...