शाहगंज। स्थानीय क्षेत्र के हुसैनाबाद में मोहर्रम के अवसर पर मातमी जुलूस एक सफर का आयोजन किया गया। इस जुलूस में क्षेत्र के हजारों अकीदतमंदों ने शिरकत की। जुलूस में आए श्रद्धालुओं की सेवा के लिए अल मेहंदी मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष इफ्तिखार हुसैन ने बताया कि जुलूस में आए ज़ायरीनों की सेवा के लिए यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया था। शिविर में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। कैम्प में डॉक्टर डीके रंजन, डॉ.प्रशांत, डॉ.सरफराज आलम, डॉ.धर्मेंद्र लालती हॉस्पिटल, डॉ.तहरीर फातिमा और डॉ.अनिल ने शिविर को सफल बनाया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के उपाध्यक्ष मेराज हाशमी ने संचालक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर वासी हसन निजाम, मोहम्मद वारिस हाशमी, जफर खान, एजाज बुद्धू सहित आदि उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज
जौनपुर।बदलापुर खुर्द के गोरिया मन्दिर व निर्माणाधीन पानी की टंकी कनकपुर के पास पहुंचे सन्त पंकज महाराज ने सत्संग समारोह में अपने सम्बोधन में...
हुसैनाबाद में नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया लाभ
