जौनपुर धारा, जौनपुर। हीरो मोटोकार्प दुनिया की सबसे बड़ी मोटर साइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी ने नया डेस्टिनी 125सी.सी.ऑटो व्हील्स व वेंकटेश्वर हीरो पर लांच किया गया। नये डेस्टिनी 125सी.सी.की लांचिंग हीरो मोटोकार्प के टेरेटरी मैनेजर सेल्स रौनक वैध, रोली जौनपुरिया व आदर्श यादव के द्वारा किया गया। लॉन्चिंग के दौरान वेंकटेश्वर हीरो व ऑटो व्हील्स के अधिष्ठता मनोज कुमार व उनके पुत्र लक्ष्य गुप्ता मौजूद रहें। लक्ष्य गुप्ता ने लॉन्चिंग के समय नए डेस्टिनी 125 के बारे में बताया कि यह स्कूटी आधुनिक तकनीक, बेहतरीन माइलेज व भरोसेमंद परफॉर्मेंस का अनूठा संयोजन में नए डेस्टिनी 125सी.सी. से 59किमी., पीएल का बेहतरीन माइलेज प्रदान करता है, स्कूटी की एक्स शोरूम कीमत 80450रुपये से शुरू होती है। जनरल मैनेजर सत्य प्रकाश शुक्ल व सेल मैनेजर शिवानन्द राय ने बताया कि स्कूटर आधुनिक सुविधाओं से लैस है और यह स्कूटर ग्राहकों को खूब पसंद आएंगी। उक्त अवसर पर सेल्स टीम के विशाल मौर्या, पंकज, पूनम, पुष्कर, शनि पांडेय, व अनिकेत इत्यादि मौजूद रहे।
― Advertisement ―
महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...
हिरो शोरूम पर लांच हुई डेस्टिनी 125 स्कूटर
