कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को लेकर जवाब दिया है. पीएम मोदी ने कर्नाटक के तुमकुरु में सोमवार को कहा था कि एचएएल के नाम पर उनकी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ”अडानी की कंपनियों को डिफेंस सेक्टर में जीरो अनुभव है लेकिन उन्हें फिर भी अनुबंध दिया जाता है. ऐसे ही पीएम मोदी ने सोमवार (6 फरवरी) को कहा कि हमने एचएएल को लेकर गलत आरोप लगाए लेकिन एचएएल का 126 विमानों का ठेका अनिल अंबानी के पास चला गया था.
‘पीएम मोदी और अडानी साथ काम कर रहे हैं’
राहुल गांधी ने संसद में बताया कि अडानी की कंपनियों ने कभी ड्रोन नहीं बनाए लेकिन एएचएल और कई भारतीय कंपनियां बना चुकी है. इस सबके बाद भी पीएम नरेंद्र मोदी इजरायल जाते हैं और अडानी को ठेका मिल जाता है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि अडानी ने बीजेपी को 20 साल में कितने पैसे दिए? पहले पीएम मोदी अडानी के जहाज में जाते थे अब अडानी मोदी के जहाज में जाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी एक साथ काम करे रहे हैं.
पीएम मोदी ने क्या कहा था?
गुब्बी तालुक में एचएएल की फैक्टरी का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा, ‘‘आज, एचएएल की हेलीकॉप्टर फैक्टरी एक गवाही के रूप में खड़ी है, जिसने एचएएल के बारे में फैलाए गए झूठ और गलत सूचना का पर्दाफाश किया है.’’ उन्होंने बताया कि एचएएल के नाम पर हमारी सरकार के खिलाफ आरोप लगाए गए. लोगों को भड़काने की साजिश रची गई. आज एचएएल आत्मनिर्भर भारत के हमारे आदर्श वाक्य को आगे बढ़ा रही है.
मामला क्या है?
कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2017-18 के दौरान कहा था कि ‘‘भारत के रक्षकों की गरिमा की रक्षा’’ करने की आवश्यकता है. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर एचएएल से राफेल अनुबंध ‘‘छीनने’’ और इसे अनिल अंबानी की कंपनी को गिफ्ट में देने का आरोप लगाया था. गांधी ने कहा था, ‘‘एचएएल भारत की रणनीतिक संपत्ति है. एचएएल से राफेल छीनकर अनिल अंबानी को उपहार में देकर भारत के एयरोस्पेस उद्योग का भविष्य नष्ट कर दिया गया है.