जौनपुर धारा, मछलीशहर। कस्बे से सटे नेता नगर के समीप एक हार्वेस्टर गाड़ी के अचानक ब्रेक लगा देने से बाइक चला रहा युवक और पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि स्थानीय कस्बे के कृपाशंकर नगर मोहल्ला निवासी माधुरी 50 वर्ष पत्नी रामकुमार अपने सहयोगी कमलेश पटेल 32 पुत्र फूलचंद पटेल निवासी ग्राम बोड़ेपुर के साथ बाइक से ग्राम सेमरहो में एक शैक्षिक संस्था द्वारा आयोजित मीटिंग अटेंड करने गई थी। वहां से लौटते समय मछलीशहर से जंघई रोड पर नेता नगर के समीप आगे चल रही हार्वेस्टर गाड़ी से उनकी बाइक तेज रफ्तार से जाकर भिड़ गयी और हार्वेस्टर का एक सरिया चालक कमलेश की जांघ में घुस गया जबकि महिला का जबड़ा टूट गया है। दोनों को पुलिस ने एंबुलेंस से स्थानीय सीएचसी पहुंचाया जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
हार्वेस्टर गाड़ी की चपेट में आने से दो घायल

Previous article
Next article