Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeखेलहार्दिक पांड्या को याद आया अपना पुराना विज्ञापन शूट

हार्दिक पांड्या को याद आया अपना पुराना विज्ञापन शूट

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के अलावा अदाकारी के लिए बखूबी जाने जाते हैं. अक्सर टीवी पर उनका कोई न कोई ऐड दिखाई दे जाता हैं. हाल ही में उन्होंने ड्रीम-11 के लिए एक विज्ञापन बनाया था, जिसमें वो एक हेयर ड्रेसर के रूप में दिखाई दिए थे. इस विज्ञापन में उनके साथ अभिनेता पुरुषोत्तम दिखाई दिए थे. हार्दिक ने अब इस विज्ञापन को याद करते हुए ट्विटर एक पोस्ट शेयर की है. हार्दिक ने अपने इस ड्रीम इलेवन के ऐड के शूट को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “पुरुषोत्तम सर के साथ एक अद्भुत शूटिंग दिन को देखते हुए. आपके साथ शूटिंग करना बहुत मजेदार और वास्तव में एक सुनहरा दिन था. यह एक ड्रीम-11 का ऐड था. इस ऐड की शुरुआत होती हार्दिक पांड्या की सोच के साथ. हार्दिक बैठकर सोच रहे होते हैं कि अगर वो क्रिकेटर न होते तो क्या होते? इस पर उनके मन में ख्याल आता है कि वो एक हेयर ड्रेसर होते. उनकी शॉप पर एक कस्टमर आता हैं. यह कस्टमर पुरुषोत्तम जी होते हैं. हार्दिक अपने कस्टमर के बड़े ही अनोखे अंदाज़ में बाल काटते हैं. इस पर पुरुषोत्तम गुस्से में हार्दिक पांड्या से पूछते हैं कि यह क्या है. हार्दिक इस पर कहते हैं, स्क्वायर कट है सर. फिर हार्दिक अचानक अपनी सोच से बाहर आते हैं और कहते हैं थैंक गॉड मैंने अपना ड्रीम फॉलो किया. हार्दिक पांड्या भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी कराते हुए 17 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 66 वनडे मैच खेलते हुए 33.8 की औसत से 1386 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 63 विकेट झटके हैं. वहीं 81 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए 1160 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 62 विकेट चटकाए हैं.

Share Now...