मुरादाबाद. मुरादाबाद में हुए हादसे में 2 महिला कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है. दोनों के शव रविवार की रात करीब 1 बजे बिलारी-सोनकपुर रोड पर पड़े मिले थे. हादसे के वक्त दोनों महिला कॉन्स्टेबल बिलारी थाने पर अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद मूल तैनाती वाले थाने सोनकपुर को लौट रही थीं. हादसे के वक्त दोनों महिला कॉन्स्टेबल स्कूटी पर सवार थीं. बिलारी-सोनकपुर के बीच में सोनकपुर थाना क्षेत्र में गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने दोनों को टक्कर मारी. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही सीओ सलोनी अग्रवाल और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव मोर्चरी में भिजवाए. दोनों कॉन्स्टेबलों की पहचान सविता (25) और मीनू (22) के रूप में हुई है. दोनों ही बुलंदशहर जनपद की रहनेवाली थीं. दोनों की भर्ती 2021 बैच में हुई थी. सविता और मीनू की पोस्टिंग इन दिनों सोनकपुर थाने में थी. लेकिन उनकी ड्यूटी बिलारी में चल रही थी.
ड्राइवर-खलासी की तलाश
एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि बीती रात बड़ी दुखद घटना हुई है. एक हादसे में 2021 बैच की दो महिला कॉन्स्टेबल की डेथ हो गई है. वे बिलारी थाने से मेला ड्यूटी करके रात्रि में सोनापुर थाने लौट रही थीं. उसी बीच रास्ते में एक ट्रैक्टर ट्राली के साथ इनका एक्सिडेंट हुआ और मौके पर ही दोनों की डेथ हो गई. ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है. ट्रैक्टर के मालिक और ड्राइवर की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया जा रहा है. इसके अलावा आज पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस लाइन में दोनों महिला सिपाहियों को अंतिम विदाई की गई.