सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के देवकली गांव का मामला
जौनपुर। सरायखाजा थाना क्षेत्र के देवकली गांव के हरिजन बस्ती में शनिवार की शाम हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन इलाज के लिए निजी वाहन से जिला चिकित्सालय ले गए जहां पर चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
बता दें कि देवकली गांव निवासी अनिल की पत्नी निशा 32वर्ष शनिवार की शाम 6 बजे पड़ोसी मुरारी लाल के घर गई थीं। मोबाइल पर किसी का फोन आने पर मोबाइल में नेटवर्क न मिलने पर वह छत पर बात करने चली गई। और छत के ऊपर से हाइटेंशन 11हजार बोल्टेज का तार गया हुआ था निशा उसी की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अपने निजी वाहन से जिला चिकित्सालय ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने देखने के बाद महिला को मृतक घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही से आक्रोशित है। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल की जा रही है।
- अपनी ननद की डिलीवरी में मदद के लिए एक सप्ताह पूर्व ससुराल आई थी निशा
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के देवकली गांव में शनिवार देर शाम विद्युत तार की चपेट में आने से निशा 32वर्ष की दर्द नाक मौत हो गई। वह पड़ोसी के घर किसी काम से गई थी उसी समय किसी का उनकी मोबाइल पर फोन आ गया नेटवर्क न मिलने से छत पर बात करने चली गई, और छत के ऊपर से 11हजार बोल्टेज का तार गया हुआ था। उसी की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस कर मौके पर मौत हो गई। निशा की मौत से पति अनिल कुमार बेटा प्रिंस 11वर्ष और बेटी प्रियांशी 8 वर्ष के साथ दिल्ली में रहती थीं। अनिल वही किसी निजी कंपनी में कार्यरत हैं। ननद मीना की डिलीवरी का समय नजदीक था निशा एक सप्ताह दिन पहले मायके देवकली आई थीं और ननद प्रसव के समय उनकी देखभाल कर सके। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पति अनिल कुमार दिल्ली से फोन पर यह खबर सुनकर टूट पड़े। पिता सीताराम माता रज्जी देवी और ननद मीना का रो-रोकर बुरा हाल है। डिलीवरी के बाद घर में खुशियां मनाने की तैयारी थी, लेकिन इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। स्थानीय लोगो का ने कहा कि बिजली विभाग को तार हटाने को लेकर कई बार कहा गया, लेकिन आज उसकी लापरवाही के चलते यह घटना हुई है।