Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरहवन और कन्या पूजन के साथ नवरात्र का समापन

हवन और कन्या पूजन के साथ नवरात्र का समापन

जौनपुर। शारदीय नवरात्रि की महानवमी बुधवार को मनाई गयी। इस पावन अवसर पर मां सिद्धिदात्री की पूजा के साथ हवन और कन्या पूजन घरों एवं पूजा पण्डालों में किया। हवन के पवित्र धुएं सेपूरा वातावरण सुगन्धित और कीटाणुमुक्त हो गया। शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है। यह पावन पर्व देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना के समर्पित होता है। नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व के दौरान मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करने से भक्तों को विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। नवरात्रि का समापन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा से होता है। इस दिन भक्त मां सिद्धिदात्री की आराधना के साथ हवन और कन्या पूजन करने का विधान है। महानवमी के दौरान हवन करना अत्यंत शुभ फलदायी माना गया है। खासकर अष्टमी और नवमी के दिन सही विधि के साथ हवन पूजन से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। श्रद्धालुओं ने मां की आरती उतारी और मिष्ठान्न, फल व मेवा का भोग अर्पित किया। मंदिर परिसर में कन्या पूजन का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने छोटी-छोटी कन्याओं को पूजकर उन्हें उपहार और प्रसाद भेंट किया। आज दिनभर मंदिर परिसर जय माता दी के जयकारों से गूंजता रहा। भक्तों का कहना है कि महाअष्टमी पर मां कल्याणी देवी की पूजा करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है।

Share Now...