Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeदेशहर शूटर पर डेडीकेटेड टीमें, STF की सभी यूनिट एक्टिव...

हर शूटर पर डेडीकेटेड टीमें, STF की सभी यूनिट एक्टिव…

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दोनों सरकारी गनर की सरेआम हत्या के 14 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक इस वारदात को अंजाम देने वाले शूटरों तक पुलिस पहुंच नहीं पाई है. माफिया डॉन अतीक अहमद का बेटा असद और उसके चार इनामी साथी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें लगा रखी हैं.

माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद के साथ शूटर अरमान, मोहम्मद गुलाम, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद साबिर पर पुलिस ने ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित कर रखा है. उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वालों में अब तक असद की कार का ड्राइवर अरबाज और शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर किया जा चुका है. उमेश पाल हत्याकांड की प्लानिंग के लिए मुस्लिम हॉस्टल में अपना रूम नंबर 36 देने वाला सदाकत भी गिरफ्तार हो चुका है. हालांकि, 14 दिन बाद भी उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य शूटर असद और उसके साथी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें बढ़ाई गई हैं. प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ की कुल 22 टीमें छापेमारी और तलाश में लगी हैं. तीन टीमों को कॉल डिटेल और सर्विलांस के लिए लगाया गया है. 4 अन्य टीमें पूछताछ और जांच के दौरान मिल रही अहम जानकारियों की कड़ी को जोड़ने में लगी हैं. अब हर शूटर के लिए 3 डेडीकेटेड टीमें काम कर रही हैं. एसटीएफ ने भी अपनी सभी टीमों को सक्रिय किया है.यूपी एसटीएफ की वाराणसीस प्रयागराज और लखनऊ यूनिट के साथ-साथ नोएडा और बरेली की टीम को भी लगाया गया.  बताया जा रहा है कि अतीक अहमद का बेटा असद बहराइच के रास्ते नेपाल चला गया है और वहां जाकर उसने पनाह ली है. वहीं बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बारे में पुलिस को कुछ पता नहीं चल पाया है. तीसरे आरोपी अरमान भी फरार है. ये वो शख्स है, जो हमले के वक्त उस मोटरसाइकिल को चला रहा था, जिस पर बैठकर गुड्डू वहां पहुंचा था. चौथा आरोपी है मोहम्मद गुलाम, जिस पर गोली चलाने का इल्जाम है और पांचवा आरोपी है साबिर, जो अतीक अहमद का खास माना जाता है और उसका पूर्व ड्राइवर भी रहा है.

Share Now...