Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मुस्लिम मुद्दों पर विपक्ष की पार्टिया खामोश

जौनपुर। मुस्लिम समाज को सभी तथाकथित सेक्युलर सियासी दलों ने राजनीतिक लावारिस बना कर रखा हुवा है। ये दल मुस्लिम समाज का वोट लूटने...
Homeअपना जौनपुरहर घर तिरंगा के अंतर्गत निकाली गई बाइक यात्रा

हर घर तिरंगा के अंतर्गत निकाली गई बाइक यात्रा

  • पीयू से गोद लिए कुकड़ीपुर, जासोपुर गांव में गई बाइक यात्रा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में ‘हर घर तिरंगा अभियान 2025Ó के तहत सोमवार को तिरंगा बाइक यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा विश्वविद्यालय परिसर स्थित सरस्वती सदन, कुलपति कार्यालय से अपराह्न 12:00बजे कुलसचिव डॉ.विनोद कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगे से सजी बाइकों पर सवार छात्र-छात्राओं के जोश और उमंग ने परिसर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। यात्रा विश्वविद्यालय परिसर से निकलकर आस-पास के गोद लिए गए जासोपुर, कुकड़ीपुर गांव में पहुंची। जहां ग्रामीणों ने भी इस पहल का स्वागत किया। इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारे वातावरण में गूंजते रहे। कुलसचिव डॉ.विनोद कुमार सिंह ने उद्बोधन में कहा कि यह यात्रा न केवल राष्ट्रध्वज के सम्मान का प्रतीक है, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उत्साह और समर्पण की सराहना की। इस अवसर पर छात्र अधिष्ठाता प्रो.प्रमोद यादव, प्रो.राकेश यादव, प्रो.राजबहादुर यादव, डॉ.अनुराग मिश्र ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में नोडल डॉ.शशिकांत यादव, डॉ.सुनील कुमार, डॉ.दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ.वनिता सिंह, डॉ.प्रियंका, डॉ.राहुल राय, डॉ.अमित मिश्र, डॉ.अवधेश मौर्य, डॉ.राजन तिवारी, डॉ.लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, ईश्वर श्रीवास्तव समेत कई शिक्षक अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। यात्रा का समापन विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Share Now...