
टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव और फेमस हैं और उसके साथ-साथ अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए पहचानी जाती हैं. उर्फी पिछले दिनों अपने नए अजीबोगरीब आउटफिट की वजह से चर्चा में थीं अब एक्ट्रेस एक नई वजह से सुर्खियों में हैं. उर्फी ने ट्विटर पर सभी से अपने बेढंगे फैशन के लिए माफी मांगी है और कुछ शॉकिंग बातें कही हैंउर्फी जावेद एक ऐसा नाम हैं जो अपने काम से ज्यादा अपने कपड़ों और फैशन एक्सपेरिमेंट्स की वजह से जानी जाती हैं. उर्फी जावेद हर दिन एक नया अतरंगी आउटफिट पहने हुए नजर आती हैं जिसे देख लोग भौचक्का रह जाते हैं! उर्फी को अभी दो दिन पहले ही एक बहुत ही अजीब ड्रेस में देखा गया जिसमें हसीना ने अंडरगार्मेंट्स के ऊपर एक हरे रंग का जाल लपेट लिया, जो किसी बैडमिंटन कोर्ट का नेट लग रहा था. उर्फी की इस बेढंगी ड्रेस देख नेटिजेंस का सिर चकरा गया. अजीब कपड़ों में नजर आने के एक दिन बाद उर्फी जावेद ने ट्विटर Urfi पर एक नया ट्वीट किया है जिसने सभी को कन्फ्यूज कर दिया है. यह न तो किसी नई ड्रेस का हिंट है और न ही किसी नए लुक की फोटो या वीडियो, इस ट्वीट में एक्ट्रेस ने अपने फैशन सेंस के लिए सभी से माफी मांगी है. उर्फी जावेद अपने एक्शन्स से हर बार लोगों को सरप्राइज कर देती हैं और इस बार भी बिल्कुल ऐसा ही हुआ है. उर्फी जावेद ने इस बार इंस्टाग्राम नहीं बल्कि ट्विटर पर तहलका मचाया है. हरे जल वाली अतरंगी आउटफिट पहनने के अगले ही दिन न जाने उर्फी को क्या हुआ, उन्होंने अपने लेटेस्ट ट्वीट में सभी से अपने इस अजीब और बोल्ड फैशन सेंस के लिए माफी मांगी है. अपने अतरंगी कपड़ों के लिए मांगी माफी, किया ऐसा ट्वीट उर्फी जावेद के लेटेस्ट ट्वीट को आप यहां देख सकते हैं. एक्ट्रेस ने इस ट्वीट में सभी से अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए माफी मांगते हुए लिखा है- ‘जिस तरीके के मैं कपड़े पहनती हूं, उन्होंने जिन-जिन लोगों के मन को ठेस पहुंचाई है, मैं उन सभी से सॉरी बोलना चाहती हूं. अब से, आप सबको एक बदली हुई उर्फी (Uorfi) नजर आएगी. बदले हुए कपड़े नजर आएंगे. माफी.’ हसीना के इस ट्वीट ने सभी को कन्फ्यूज कर दिया है कि इस बोल्ड एक्ट्रेस को आखिर हुआ क्या है!