जौनपुर। जिले में हरियाली तीज की तैयारियां तेज हो गई हैं। बाजारों में इस पर्व पर प्रयोग की जाने वाली सामग्रियों की खरीदारी के लिए पूर्व संन्ध्या पर महिलाओं की भारी भीड़ लगी रही। व्रत में काम आने वाली वस्तुओं की दुकानें सज गई हैं। तीज का पर्व मंगलवार को मनाया जायेगा। महिलायें बाजारों और घरों में मेहदी लगवायी और पूजन सामग्री की खरीददारी की। ज्ञात हो कि तीज पर बहन-बेटियों के यहां सामान भेजने की भी परंपरा है, जिसमें मिठायी, अनरसा, तथा श्रृंगार की वस्तुएं दी जाती हैं। बाजारों में ग्राहकों की खासी भीड़ रही। लोगों ने तीज के सामान की खरीदारी की। महिलाओं ने चूड़ियां, श्रृंगार के सामान व साड़ियों की खरीदारी की।
― Advertisement ―
नाले में बह रही महिला को बचाने गए व्यक्ति की मौत
दो लोग नाले में बहे, तलाश जारीजौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव स्थित हीरो एजेंसी के सामने एक विद्युत पोल में करंट...
हरियाली तीज की तैयारियां तेज, महिलाओं ने रचाया मेंहदी

Previous article