Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा

खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...
Homeव्यापारटेकनॉलॉजीहमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका स्मार्टफोन

हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका स्मार्टफोन

स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. इसके बिना रहना अब मुश्किल है. न जाने दिन भर में कितनी बार लोग अपने स्मार्टफोन को चलाते हैं. बाजर में 6-7 हजार से लेकर 1- 2 लाख तक के स्मार्टफोन मौजूद हैं. हम सभी के पास आज स्मार्टफोन है. लेकिन क्या आप अपने स्मार्टफोन के बारे में ये बात जानते हैं कि इसकी शुरुआत कब हुई थी या दुनिया का पहला स्मार्टफोन कौन-सा था और इसे कब लॉन्च किया गया था. अगर नहीं, तो आज हम आपको बताएंगे.

दुनिया का पहला स्मार्टफोन 1997 में लॉन्च किया गया था जिसका नाम Ericsson GS88 था. इसे Penelope के भी नाम से जाना जाता था. इस स्मार्टफोन के सिर्फ 200 मॉडल तैयार किए गए थे जिन्हें बाद में डिस्ट्रॉय कर दिया गया. ये स्मार्टफोन Symbian ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता था जिसमें एक QWERTY की-बोर्ड और stylus मिलता था. इसके 10 साल बाद दुनिया में पहला iPhone आया जिसे 9 जनवरी 2007 को लॉन्च किया गया. Ericsson GS88 एक प्रोटोटाइप फोन था जिसे Kista (Sweden) में बनाया गया. व्यावसायिक रूप से ये फोन बाजर में नहीं आया. ये स्मार्टफोन Nokia 9000 Communicator की तरह ही दिखता था.   

इस स्मार्टफोन में नोटपैड, कैलकुलेटर,वर्ल्ड क्लॉक, इंटरनेट आदि का ऑप्शन मिलता था. मोबाइल के साथ आने वाला की-बोर्ड हूबहू डेस्कटॉप या लैपटॉप में आने वाले की-बोर्ड की तरह ही दिखता था. इस स्मार्टफोन से पहले Motorola DynaTAC 8000X लॉन्च हो गया था जो दुनिया का पहला मोबाइल फोन था. इस फोन को मार्टिन कूपर ने डिजाइन किया था, जिन्हें मोबाइल फोन का जनक भी कहा जाता है. मार्टिन कूपर ने यह फोन मोटोरोला के लिए बनाया था. मोटोरोला आज भी स्मार्टफोन बनाती है. जल्द मोटोरोला का नया फोन Motorola Edge 40 लॉन्च होने वाला है.

Share Now...