टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर शादी के बाद पति निखिल संग हनीमून एंजॉय कर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने बेडरूम से पति निखिल संग कोजी पलों की तस्वीरें शेयर कर तहलका मचा दिया है.दलजीत और निखिल पटेल हनीमून पर हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने बेडरूम की कोजी तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया है. तस्वीरों में कपल एक दूसरे के बेहद क्लोज नजर आ रहा है.दलजीत और निखिल के बेडरूम मे रोमांस करते हुए ये तस्वीरें अब इंटरनेट का पारा हाई कर रही हैंदिलचस्प बात ये है कि तस्वीरों में न्यूली मैरिड कपल ने अपने एक जैसे टैटू भी फ्लॉन्ट किए हैं. दोनों ने अपने पैरों पर टैटू बनवाए हैं. खास बात ये है कि कपल ने अपने पैरों पर बनवाए टैटू पर अपनी दूसरी शादी को मेंशन करते हुए ‘टेक 2’लिखवाया है. कपल का ये रोमांटिक अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है.दलजीत और निखिल शादी के बाद हनीमून के लिए सिंगापुर गए हैं.हनीमून पर एक्ट्रेस अपने चूड़े को फ्लॉन्ट करती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने अपने मिस्टर हसबैंड के साथ जमकर तस्वीरें भी क्लिक कराईं.दिलचस्प बात ये है कि दलजीत और निखिल दोनों की ही ये दूसरी शादी है.दलजीत की इससे पहले बिग बॉस 16 फेम शालीन भनोट से शादी हुई थी. लेकिन इनका तलाक हो गया. इनका एक बेटा भी है. वहीं निखिल पटेल भी तलाकशुदा हैं और इनकी भी एक बेटी है.दलजीत और निखिल ने अपने बच्चों के लिए ही दूसरी शादी की है.दलजीत और निखिल अपनी शादी से बेहद खुश हैं.वर्क फ्रंट की बात करें तो दलजीत ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. वे कुलवधू, छोटी सरदारनी और रिएलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं.दलजीत के पति निखिल फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं और यूके में रहते हैं. हालांकि वे केन्या के नैरोबी में काम की वजह से रह रहे हैं. शादी के बाद अब दलजीत भी पति के साथ विदेश में ही शिफ्ट हो जाएंगी.
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
हनीमून पर दलजीत कौर ने शेयर कर दीं बेडरूम फोटोज़

Previous article
Next article