Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सात कॉलोनियों में घूसा बाढ़ का पानी, लोगों का पलायन शुरू

वाराणसी। गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु की ओर बढ़ने लगा है। पानी अब तेजी से शहर की कॉलोनियों की ओर बढ़ रहा है। बाढ़...

E-Paper 20-07-2025

E-Paper 19-07-2025

Homeमनोरंजनहथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार हुए थे अजय देवगन

हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार हुए थे अजय देवगन

  • विंदू दारा सिंह ने शेयर किया किस्सा, प्रॉप गन देखकर पुलिस को हुई थी गलतफहमी

एक्टर विंदू दारा सिंह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अजय देवगन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। विन्दू ने बताया कि एक बार होली पार्टी के दौरान उन्हें और अजय समेत कई दोस्तों को पुलिस ने गुंडा समझकर गिरफ्तार कर लिया था। यूट्यूबर सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में विंदू ने होली का एक किस्सा शेयर किया। विंदू ने कहा ‘कॉलेज के दिनों की एक होली पर मैंने, अजय और हमारे कुछ दोस्तों ने मिलकर घूमने का प्लान बनाया। हम सब लोग जीप में बांद्रा और कार्टर रोड पर घूम रहे थे। काफी देर घूमने के बाद जीप पार्किंग में लगाकर हम एक शॉप पर घूमने गए। वापस आकर देखा तो हमारी जीप के आस-पास पुलिस खड़ी हुई थी। पुलिसवालों ने हमसे पूछा कि क्या यह जीप हमारी है? हमने बोला हां… इसके बाद वो चिल्लाने लगे कि लेकर चलो इनको अंदर डालो। हमने पूछा कि क्या हुआ? तो पता चला कि हमारी जीप में एक्शन सीक्वेंस की प्रैक्टिस करने के लिए प्रॉप तलवारें और बंदूकें पड़ी हुई थीं। पुलिस वालों को लगा कि वो असली हैं और हम गुंडे हैं। पुलिसवाले हमें लेकर गए और हमें बांद्रा पुलिस स्टेशन में अंदर लॉकअप में डाल दिया। अब हम उनको बता-बता के थक गए कि सर ये वीरू देवगन का बेटा अजय देवगन है और मैं दारा सिंह का बेटा विंदू दारा सिंह हूं। लेकिन वो मानने को तैयार नहीं। फिर जैसे तैसे एक फेमस एक्टर को बुलाया तब उन्होंने माना कि हम वाकई एक्टर्स हैं और हमें छोड़ा। इस इंटरव्यू में विंदू ने अजय की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का भी एक किस्सा शेयर किया। विंदू ने बताया, ‘हम पटियाला में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब काजोल सेट पर हमसे मिलने आईं। उस दिन अजय ने सेट पर सबको गाजर का हलवा खिलाया, यह कहकर कि इसे काजोल ने बनाया है। जैसे ही लोगों ने वो हलवा खाया तो पता चला कि वो मिर्ची का हलवा था। उसे खाकर लोग छलांगे मार रहे हैं। तो अजय सेट पर इस तरह के प्रैंक करते हैं।

Share Now...