Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअपना जौनपुरस्व.सायमा खान की 10वी पुण्यतिथि पर बच्चों को बाटा किट

स्व.सायमा खान की 10वी पुण्यतिथि पर बच्चों को बाटा किट

जौनपुर। लायन्स क्लब मेन ने मरहूमा सायमा खान की 10वी पुण्यतिथि पर स्थान अल मदनी पब्लिक स्कूल तकिया मे 235छात्र-छात्राओं को किट प्रदान किया गया है। शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित किटें छात्रों को वितरित की जा रही हैं। इनमें स्टेशनरी किट, शिक्षा किट, स्वास्थ्य किट और पोषण सामग्री शामिल हैं। वहीं किट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोरमा मौर्य व विशिष्ट अतिथि डॉ.राम सूरत मौर्य के हाथो बच्चों को किट प्रदान की गई। संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि स्व.सायमा खान की आकस्मिक मृत्यु एक सड़क दुर्घटना में 21जुलाई 2015 को हो गई थी। तबसे उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर व बीच बीच में विभिन्न सेवा कार्य किये जाते हैं। मुख्य अतिथि मनोरमा मौर्य ने कहा कि गरीब व असहाय की मदद करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है और यह कार्य उस समय और बड़ा हो जाता है, जब किसी शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों की मदद की जाए। आगे उन्होंने कहा कि मेरे लायक जो भी कार्य होगा उसे मै सदैव करने को तैयार हूँ। विशिष्ट अतिथि डॉ.राम सूरत मौर्य ने इस तरह के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की सहायता करने से उन्हें भी खुशी मिलती है। इस संसार में गरीबों की मदद करने से बढ़कर कोई भी पुण्य कार्य नहीं है। मदरसा के संरक्षक मौलाना वसीम शेरवानी ने यहाँ के शिक्षण कार्य की गुणवत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि इसके पूर्व मरहूमा सायमा खान के पिता शकील अहमद के मरहूमा की स्मृति में इस मदरसे मे एक हाल का निर्माण भी कराया है। अन्त में आये हुए लोगों के प्रति शकील अहमद ने आभार व्यक्त किया।

Share Now...