जौनपुर। शनिवार को राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा हरदीपुर गांव के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व.बाबा रुखडदास पाण्डेय, स्व.शिवप्रसाद पाण्डेय, स्व.त्रिभूवन नाथ पाण्डेय, स्व.शिवदत्त पाण्डेय, स्व.रघुनाथ यादव, स्व.जनार्दन प्रसाद पाण्डेय व स्व.मोहन पाण्डेय के सम्मान में विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत ‘स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति द्वार के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इसी क्रम में राज्यमंत्री द्वारा पचहटिया, सूरजघाट रोड पर राजकुमार राय के मकान से अंजू देवी के मकान तक विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत बने इंटरलॉकिंग रोड का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सूरज मौर्या, अभिषेक, मनीष श्रीवास्तव, अजय सिंह, विवेक मौर्या, प्रदीप सिंह, रमेश मिश्रा, बृजेश मिश्रा व सचिन पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
― Advertisement ―
छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह
कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...