वाराणसी में स्पा पार्लर की आड़ में देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ तो कर दिया लेकिन आरोपी संचालक अब भी फरार हैं। कमिश्नरेट पुलिस उन आरोपियों को नहीं दबोच पा रही हैं। पांडेयपुर स्थित दुर्गा काम्प्लेक्स में देह व्यापार का संचालन करने वाले आरोपी की तलाश भी अब थम गई है। लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस गिरफ्तारी तो दूर केस की फाइल भी नहीं खोल रही है। पिछले दिनों चार नवंबर को कचहरी चौकी पुलिस चौकी के समीप मकान में संचालित देह व्यापार के आरोपी पिता-पुत्र और मालिक को कैंट पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दी जा रही है।