जौनपुर धारा, जौनपुर। गुरूवार को मतदान समाप्ति के बाद चुनाव कर्मियों ने सभी बूथों से मतपेटिकाओं को स्ट्रांग रूम पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच ले जाकर जमा कर दिया। प्रशासन की निगरानी में स्ट्रांग रूमों पर चौकसी के मद्देनजर सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। 11 मई को दूसरे चरण के बाद मतगणना 13 मई को होनी है।
सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेते दिखे मतदाता
जौनपुर धारा, जौनपुर। नगर निकाय चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कई बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनवाय गए थे। मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बनवाए गए सेल्फी प्वाइंट पर लोगों ने सेल्फी ली। सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने के लिए युवाओं में उत्साह देखा गया। नगर स्थित मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज पर बने बूथ पर जो मतदाता मतदान करने के लिए आ रहे थे वह सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ले रहे थे। सेल्फी लेने के लिए युवा मतदाता ज्यादा उत्साहित दिख रहे थे। युवाओं ने मतदाता सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया और लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।
एंबुलेंस से मतदान करने पहुंची महिला

जौनपुर धारा, मछलीशहर। नगर के चौहट्टा निवासी एक महिला मतदान केंद्र एंबुलेंस से पहुंचते ही नगर में चर्चा का विषय बन गया। बताते है कि नगर के चौहट्टा निवासी पूनम मौर्य का नगर के एक निजी हॉस्पिटल में दो दिन पूर्व आपरेशन हुआ था। महिला का ऑपरेशन होने के बाद अस्पताल में भर्ती थी। गुरुवार को हुए निकाय चुनाव में मतदान केंद्र पर महिला के पहुचते लोगो में चर्चा होने लगी।