Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टीनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में...
Homeमनोरंजनस्टाइल में पापा की गर्लफ्रेंड को टक्कर देती हैं Myra Rampal

स्टाइल में पापा की गर्लफ्रेंड को टक्कर देती हैं Myra Rampal

अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने हाल ही में रैंप पर डेब्यू किया है.मायरा अभी सिर्फ 17 साल की हैं और खूबसूरती में एक्टर की गर्लफ्रेंड को टक्कर देती हैं. मायरा ने मां के नक्शे कदम पर चलते हुए हाल ही में डायर के 2023 प्री-फॉल फैशन शो में मॉडलिंग की शुरुआत की है.जिसके बाद अर्जुन रामपाल ने अपनी बेटी पर प्राउड फील करते हुए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल नोट भी शेयर किया.वहीं मायरा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो अपनी खूबसूरत तस्वीरों से फैंस का दिल जीतती रहती हैं.वहीं तस्वीरों देखकर तो ये साफ हो जाता है कि मायरा फिटनेस और खूबसूरती में पापा की गर्लफ्रेंड Gabriella Demetriades को कड़ी टक्कर देती हैं.मायरा की ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा कि, ‘आज मेरी गॉर्जियस प्रिंसेस ने पहली बार रैंप पर वॉक किया और हम सभी को प्राउड फील कराया है. हम सभी उसकी सक्सेस की कामना करते हैं.’बता दें कि मायरा को सोशल मीडिया पर हजारों लोग फॉलो करते हैं. जो उनके लुक्स की तारीफ करते हुए नजर आते हैं.

Share Now...