मेरठ.अंतरराष्ट्रीय बाजार में उथल-पुथल के बाद एक बार फिर से सोने चांदी ने अपने तेवर दिखा दिए है. मेरठ सर्राफा बाजार की बात की जाए बुधवार को ₹850 की वृद्धि के साथ जहां सोना ₹62,200 प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट पहुंच गया है. वहीं चांदी बात की जाए तो चांदी भी पीछे नहीं है. 650 रुपए की वृद्धि के साथ चांदी भी ₹72,450 किलो की रेट पर पहुंच गई है. जबकि पिछले चार दिन से चांदी व सोने दोनों के रेट स्थिर चल रहे थे. सोने के रेट जहां 61,350 रुपए थे. वहीं चांदी ₹71800 प्रति किलो थी.
ऐसे में अगर आप मेरठ सर्राफा बाजार या किसी भी सर्राफा दुकान से सोने व चांदी के आभूषण खरीदने जाना चाहते हैं. तो अब 22 कैरेट लिए आपको ₹57,016, चुकाने होंगे. इसी तरह डायमंड की ज्वेलरी में प्रयोग होने वाले 18 कैरेट के लिए 46,649 व 14 कैरेट के लिए 36,283 रुपए प्रति 10 ग्राम देने होंगे. जबकि पिछले 4 दिनों तक 22 कैरेट के लिए 56,237, 18 कैरेट के लिए 46,012 रुपए व 14 कैरेट के दाम ₹35787 रुपए प्रति 10 ग्राम उपभोक्ताओं को चुकाने थे. मेरठ सर्राफा बाजार में चांदी के रेट की बात की जाए तो चांदी अब ₹72,450 प्रति किलो पहुंच गई है. जबकि मंगलवार सोमवार रविवार को चांदी के रेट ₹71,800 प्रति किलो थे. ऐसे में जो भी वैवाहिक सीजन के लिए खरीदारी करना चाहते हैं. वह सभी खरीद लें. क्योंकि सोने व चांदी के रेट में भविष्य में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावनाएं जताई जा रही है.