सोने के भाव में फिर कमी, चांदी में भी जबरदस्त गिरावट, जानें ताजा भाव

0
29

वाराणसी: अगस्त का महीना सोना चांदी के खरीदारों के लिए बेहद शुभ हैं. अगस्त के पहले हफ्ते के बाद दूसरे हफ्ते में भी सोने चांदी के भाव में गिरावट का दौर जारी है.यूपी के वाराणसी में बुधवार ( 9 अगस्त) को सोना 100 रुपये टूटा. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत 1000 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट आई है.जिसके बाद चांदी का भाव 77300 रुपये हो गया. बताते चलें कि सोने चांदी की भाव हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 9 अगस्त को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये टूटकर 55200 रुपये रही.इसके पहले 8 अगस्त को इसका भाव 55300 रुपये था.7 अगस्त को भी सोने की यही कीमत थी.इसके पहले 6 अगस्त को इसका भाव 55100 रुपये था. 4 और 5 अगस्त को भी सोने की यही कीमत थी.वहीं 3 अगस्त को इसका भाव 55350 रुपये था.इसके पहले 2 अगस्त को इसकी कीमत 55650 रुपये थी.वहीं 1 अगस्त को इसका भाव 55400 रुपये था.

24 कैरेट का भाव भी गिरा

22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो बुधवार को इसकी कीमत 110 रुपये गिरकर 59720 रुपये हो गई.इसके पहले 8 अगस्त को इसका भाव 59830 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि अगस्त के महीने में लगातार सोने चांदी के भाव टूट रहें है.उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतों में थोड़ा और उतार चढ़ाव हो सकता है.

चांदी में बड़ी कमी

सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो 9 अगस्त को चांदी की कीमत में 1000 रुपये प्रति किलो की बड़ी कमी आई है. जिसके बाद उसका भाव 77300 रुपये था.वहीं 8 अगस्त को इसकी कीमत 78300 रुपये थी. इसके पहले 7 अगस्त को इसका भाव 78500 रुपये था.वहीं 6 और 5 अगस्त को इसकी कीमत 78200 रुपये थी.इसके पहले 4 अगस्त को इसका भाव 78500 रुपये था.जबकि 3 अगस्त को इसकी कीमत 80300 रुपये थी.इसके पहले 2 अगस्त को इसका भाव 81000 रुपये प्रति किलो था.

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here