Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...
Homeअपना जौनपुरसोंधी का पीएचसी अब मिहरावा सीएचसी में होगा शिफ्ट

सोंधी का पीएचसी अब मिहरावा सीएचसी में होगा शिफ्ट

  • मरीजों को इमरजेंसी और मेडिकल जांच के लिए जाना पड़ेगा १३ किमी दूर

जौनपुर धारा, खेतासराय। नगर समेत क्षेत्र की जनता के लिए एक बुरी खबर है। सोंधी का वर्षों पुराना स्वास्थ्य केंद्र अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहरावा में शिफ्ट होने जा रहा है। ऐसा होने से यहां के मरीजों की मुश्किलें बढ़ जाएगीं। मेडिकल जांच और इमरजेंसी इलाज के लिए भी लोगों को १३ किमी दूर मिहरावा जाना पड़ेगा। शासन की पहल पर वर्षों पहले शाहगंज ब्लाक के सोंधी में पीएचसी का निर्माण कराया गया था। इसका निर्माण का सही समय किसी को नहीं मालूम है। क्षेत्र के दर्जनों गांव और नगर की जनता के लिए सोंधी का पीएचसी स्वास्थ्य सुविधा के लिए एकमात्र स्वास्थ्य केंद्र माना जाता है। यहां पर चिकित्सा देखभाल का प्रावधान, परिवार नियोजन सहित मातृ-बाल स्वास्थ्य, सुरक्षित जल आपूर्ति और बुनियादी स्वच्छता, रोगों की रोकथाम और नियंत्रण, महत्वपूर्ण आँकड़ों का संग्रह और रिपोर्टिंग, स्वास्थ्य के बारे में शिक्षा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि संचालित होते हैं। लेकिन इस स्वास्थ्य केंद्र को अब सीएचसी मिहरावा में शिफ्ट करने का शासनादेश जारी हो चुका है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रमेश चन्द्रा के अनुसार पीएचसी सोंधी को सीएचसी मिहरावा में शिफ्ट करने का शासनादेश जारी हुआ है। यहां केवल ओपीडी और डिलेवरी का काम होता रहेगा।

Share Now...