गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड की टीम होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच एडिलेड ओवर में खेला जाएगा. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. इस मैच की विजेता टीम 13 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. दरअसल, पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है.
‘हमें इस फॉर्मेट के मुताबिक खेलना होगा’
वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, रोहित शर्मा ने कहा कि हम जानते हैं कि टी20 क्रिकेट किस तरह से खेला जाता है. उन्होंने कहा कि इस फॉर्मेट में बहुत जरूरी है कि आप मैच के दिन कैसा खेलते हैं. इस फॉर्मेट में मैच जीतने के लिए आपको बेहतर क्रिकेट खेलना पडे़गा. अगर आप ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो नतीजा आपके खिलाफ जा सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ अपना सौ फीसदी देंगे : रोहित शर्मा ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले हमारी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है, हमारे खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी नहीं है, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ मैदान पर अपना सौ फीसदी देना होगा. मुझे भरोसा है कि हमारी टीम ऐसा करने में कामयाब रहेगी. साथ ही भारतीय कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीतने के लिए हम अपना पूरा जोर लगाएंगे.



