Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज

जौनपुर।बदलापुर खुर्द के गोरिया मन्दिर व निर्माणाधीन पानी की टंकी कनकपुर के पास पहुंचे सन्त पंकज महाराज ने सत्संग समारोह में अपने सम्बोधन में...
Homeअपना जौनपुरसुहागन महिलाओं ने की पति के लंबी आयु की कामना

सुहागन महिलाओं ने की पति के लंबी आयु की कामना

जौनपुर। रविवार को हरियाली तीज के अवसर पर अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट ने शहर के एक लॉन में कार्यक्रम आयोजित किया।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य महामंडलेश्वर माँ कंकेश्वरी नंदगिरी ने किया। उन्होंने भगवान शिव, पार्वती और गणेश जी की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर सभी सुहागन महिलाओं ने हरे रंग के वस्त्र और हरी चूड़ियां पहनकर श्रृंगार किया। महिलाओं ने भोले बाबा के गीत गाकर अपने पति की लंबी आयु की कामना की। ट्रस्ट द्वारा सभी महिलाओं को पान खिलाकर पुरानी परंपरा का निर्वहन किया गया, जो वर्तमान समय में विलुप्त होती जा रही है। ट्रस्ट परिवार की महिलाओं के साथ-साथ कंकेश्वरी नंदगिरी के नेतृत्व में किन्नर समाज का एक समूह भी सुहागिनों के साथ शामिल हुआ। महामंडलेश्वर ने अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह की सराहना की। उन्होंने कहा कि उर्वशी सिंह किन्नर समाज के लिए शौचालय की मांग, घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम में सभी सुहागिन महिलाओं को सिंदूर, बिंदी, मेहंदी और चूड़ियां देकर आशीर्वाद दिया। उक्त अवसर पर डॉ.विजय लक्ष्मी पटेल, डॉ.सुष्मिता सिंह, डॉ.पूजा यादव, डॉ.स्वाति यादव, डॉ.तुलिका मौर्य, डॉ.श्वेता गुप्ता, सबिता गुप्ता, कंचन सिंह, राधिका सिंह, मीरा अग्रहरी और अर्चना सिंह के साथ ही किन्नर समाज से पायल, डॉली जोशी, किरण और शालू सहित अन्य महिलाएं भी मौजूद रहीं।

Share Now...