Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टीनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में...
Homeमनोरंजनसुपरस्टार बनने के बाद भी चॉल में रहते थे जैकी श्रॉफ

सुपरस्टार बनने के बाद भी चॉल में रहते थे जैकी श्रॉफ

बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार्स सफलता मिलते ही सबसे पहले अपने लाइफस्टाइल को बदलते हैं, बॉलीवुड में हर सुपरस्टार का अपना एक स्टेज नेम है। जैसे सलमान खान को फैंस भाई जान और दबंग खान कहते हैं, तो उसी तरह शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है, लेकिन इस इंडस्ट्री में 70के दशक का एक ऐसा अभिनेता भी है, जिसका जलवा आज भी कामय है। फिल्मों में ये एक्टर आज के अभिनेताओं पर भारी पड़ता हुआ नजर आता है। मजेदार बात यह है कि ये अभिनेता बॉलीवुड में हिट होने के बाद भी अपनी जिंदगी चॉल में गुजार रहा था और वहां पर ही डायरेक्टर इस एक्टर संग काम करने की लाइन लगाते थे। बॉलीवुडल के जग्गू दाना यानी अभिनेता जैकी श्रॉफ ने हिंदी सिनेमा को एक से एक हिट फिल्म दी है। एक समय था जब जैकी श्रॉफ लीड एक्टर बनकर छाए हुए थे और अब फैंस उन्हें विलेन के रूप में भी पसंद कर रहे हैं। जैकी श्रॉफ फिल्मी परिवार से ताल्लुक नहीं रखते हैं। उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ और उनका पूरा बचपन तीन बत्ती के इलाके में बीता। कम ही फैंस जानते हैं कि अभिनेता बॉलीवुड में आने से पहले नौकरी की तलाश में थे। कहा जाता है कि जैकी श्रॉफ को बस स्टैंड पर ही फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला था। जानकारी के मुताबिक, एक दिन जैकी श्रॉफ बस स्टैंड पर खडे थे और वहां से गुजर रहे एक शख्स ने उनकी हाईट की तारीफ की और उन्हें मॉडलिंग का ऑफर दिया। मॉडलिंग करते हुए ही जॉकी श्रॉफ ने फिल्मों का रुख किया और 1973 में हीरा-पन्ना और स्वामी दादा में काम किया। उनकी शुरुआती फिल्मों को खास पसंद नहीं किया गया, लेकिन साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म हीरो ने जैकी श्रॉफ को स्टार बना दिया था। कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म हीरो की सफलता के बाद भी जैकी श्रॉफ ने अपना ठिकाना नहीं बदला था। वह उसी चॉल में रहते थे और इसी वजह से डायरेक्टर्स को जैकी से बात करने के लिए चॉल में आना पड़ता था। कहा जाता है कि जैकी श्रॉफ के लिए चॉल में लंबी लाइन लगने लगी थी। इतना ही नहीं, डायरेक्टर्स उनके साथ काम करने के लिए इतना बेताब हो गए थे कि एक्टर का इंतजार वो लोग बाथरूम के बाहर भी करने के लिए तैयार रहते थे।

Share Now...