- पिछले हफ्ते पेशी पर आए बंदी पर बदमाशों ने चलाई थी गोली
जौनपुर धारा, जौनपुर। दीवानी न्यायालय परिसर में पिछले हफ्ते गोली चलने की घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। गुरुवार को क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने थाना लाइन बाजार पुलिस के साथ दीवानी न्यायालय परिसर में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान वहां आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। दीवानी न्यायालय परिसर में बीते 16 मई को पेशी पर आए अभियुक्त पर बदमाशों ने फायर कर दिया था। जिसकी वजह से दीवानी न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन न्यायालय परिसर की सभी दुकानें बंद हो गई थी। गोली चलने की घटना पर दीवानी न्यायालय परिसर की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे थे। दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना से अधिवक्ता और फरियादी सभी दहशत में आ गए थे। मौके पर जुटी भीड़ ने एक हमलावर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। गुरुवार को क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने थाना लाइन बजार पुलिस के साथ दीवानी न्यायालय पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की।उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि न्यायालय परिसर की सुरक्षा में कोई लापरवाही ना की जाए।कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी चेकिंग की जाए।जिन बंदियों को पेशी पर लाया जाए उनकी सुरक्षा में कोई कमी ना की जाए। उन्होंने अधिवक्ताओं से मिलकर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया।