जौनपुर धारा, जौनपुर। बक्शा क्षेत्र के सीएचसी पर हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मंगलवार को अस्पताल सभागार में अधीक्षक डॉ. जीके सिंह द्वारा स्थानीय पत्रकारों को स्मृति, शाल व माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि देश का चौथा स्तम्भ कहा जाने वाला पत्रकार समाज आज भी अपनी छबि को बनाये हुए है। 30 मई 1826 को शुरू हुई पत्रकारिता अपनी पहचान बनाये हुए है। श्री सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण के साथ जागरूक करने की पहल करता है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवराज पाण्डेय ने कहा कि स्वच्छ पत्रकारिता की देन है कि बड़े-बड़े घोटालों का पर्दाफाश होता जा रहा है। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार ओंकार मिश्र ने किया। सम्मान समारोह में डॉ. आलोक रघुवंशी, डॉ. मनीष सोनकर, डॉ. अक्षय तोमर, फार्मासिस्ट लालजी वर्मा, सौरभ कुमार, अमित निगम, हेमन्त मिश्र ने पत्रकार विक्की सिंह, अभिनय सिंह, रतन आर्य, सत्यप्रकाश यादव, वरुण यादव, सूरज जायसवाल, जनार्दन गौड़ माल्यापर्ण कर स्वागत किया।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
सीएचसी अधीक्षक ने पत्रकारिता दिवस पर किया सम्मानित

Previous article