सिर पर ईंट का बोझ ढो रही मासूम बच्ची, वीडियो वायरल

0
26

अयोध्या. उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक मासूम बच्ची अपनी मां के साथ सिर पर ईंट ढो रही है. बच्ची मासूमियत में मां के साथ ईंट ढो रही है या फिर मजदूरी कर रही है, इस बात को लेकर लोग बहस कर रहे हैं. लेकिन उसकी मासूमियत इस बात की गवाह है कि मजदूरी में वो अपनी मां के साथ अल्हड़ बचपन में खेल रही है. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद जल निगम के परियोजना प्रबंधक ने मामले को संज्ञान लिया है और ठेकेदार को सख्त चेतावनी दी है कि दोबारा ऐसा नहीं होना चाहिए. दरअसल राम नगरी में इन दिनों विकास की तमाम योजनाएं चल रही हैं. विकास कार्य में लगातार बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे हैं. तमाम विकसय कार्यों के अंतरगत जल निगम के द्वारा अंगूरी बाग में सीवर लाइन बिछाई जा रही है. जिसमें झारखंड के मजदूर काम कर रहे हैं. मजदूरों के साथ एक मासूम भी काम करती दिख रही है. जिसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here