Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeखेलसिमोन डोउल ने स्टेडियम की खराब व्यवस्थाओं पर निकाला गुस्सा

सिमोन डोउल ने स्टेडियम की खराब व्यवस्थाओं पर निकाला गुस्सा

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर सिमोन डोउल ने वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम की खराब व्यवस्थाओं पर अपना गुस्सा निकाला है. उन्होंने यहां के कमेंट्री बॉक्स की गंदी सीटों का एक फोटो शेयर कर आयोजनकर्ताओं को खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने इसे शर्मनाक भी बताया है.

दरअसल, वेलिंग्टन में शुक्रवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाना था. यहां जब कमेंट्रीं बॉक्स में सिमोन डोउल अपने साथी कमेंटेटर्स के साथ पहुंचे तो उन्होंने सीटों को बेहद गंदी पाया. ऐसे में सिमोन डोउल ने खुद ही सीटें साफ की ताकि सभी साथी कमेंटेटर्स बैठ सकें. उन्होंने बाद में इन सीटों की एक तस्वीर भी ट्विटर पर पोस्ट की.

सिमोन डोउल ने लिखा, ‘इस स्काई स्टेडियम में मैच आयोजित कराने का एक और बड़ा कारण यह भी है. मैंन बस अभी हाल ही में कमेंट्री बॉक्स की सारी सीटें साफ की हैं ताकि बाहर से आए गेस्ट यहां बैठ सकें. कितनी बदहाल और शर्मनाक जगह है.’

पानी से धुल गया पहला मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को वेलिंग्टन में टॉस तक नहीं हो सका. लगातार बारिश के चलते यह मैच रद्द करना पड़ा. अब दोनों टीमें 20 नवंबर को माउंट मोंगानुई में भिड़ेंगी. बता दें कि तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कई सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे से आराम दिया गया है.

Share Now...